Loading election data...

टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी, नए रोल में दिखेंगे माही, टी-20 वर्ल्ड कप पर नजर

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया से जुड़ने पर फैन्स काफी खुश हैं. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. इसकी मेजबानी बीसीसीआई के पास है. टूर्नामेंट में धोनी कोच रवि शास्त्री और बाकी सपॉर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 1:12 PM

T20 World Cup 2021: Team India से Mentor के रूप में जुड़े Mahendra Singh Dhoni | Prabhat Khabar

Mahendra Singh Dhoni News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की वापसी हुई है. कहने का मतलब है कि एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ होंगे. इस बार उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया गया है. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया से जुड़ने पर फैन्स काफी खुश हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. इसकी मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) के पास है. टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और बाकी सपॉर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे.

Exit mobile version