टाटा कंपनी बनाने जा रही है देश की नई संसद, इमारत में होंगी ऐसी खासियतें
आने वाले वक्त में नए संसद भवन में जनता के चुने गए प्रतिनिधित्व उनकी बातों को उठाएंगे. दरअसल, संसद का नया भवन बनने वाला है. टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.90 करोड़ रुपए में नए संसद भवन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. टाटा ने नए भवन के निर्माण के मामले में लार्सन एंड टुब्रो को पीछे छोड़ा है. लार्सन एंड टुब्रो ने 865 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में नए भवन को लेकर कई बातें की जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद भवन की मौजूदा इमारत के पास ही नये संसद भवन की त्रिभुजाकार इमारत के डिजाइन को मंत्रालय के सामने रखा जाएगा. नए संसद भवन में दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के लिए एक-एक इमारत होगी. सेंट्रल हॉल नहीं बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही नय भवन का काम शुरू हो सकेगा. यहां पर देखिए नए भवन में क्या होगी खासियत.
आने वाले वक्त में नए संसद भवन में जनता के चुने गए प्रतिनिधित्व उनकी बातों को उठाएंगे. दरअसल, संसद का नया भवन बनने वाला है. टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.90 करोड़ रुपए में नए संसद भवन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. टाटा ने नए भवन के निर्माण के मामले में लार्सन एंड टुब्रो को पीछे छोड़ा है. लार्सन एंड टुब्रो ने 865 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में नए भवन को लेकर कई बातें की जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद भवन की मौजूदा इमारत के पास ही नये संसद भवन की त्रिभुजाकार इमारत के डिजाइन को मंत्रालय के सामने रखा जाएगा. नए संसद भवन में दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के लिए एक-एक इमारत होगी. सेंट्रल हॉल नहीं बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही नय भवन का काम शुरू हो सकेगा. यहां पर देखिए नए भवन में क्या होगी खासियत.