Video : Tata Steel ने निकाली जूनियर इंजीनियर्स की बहाली, आप भी ऐसे कर सकते है आवेदन
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान 15,047/- प्रति माह मिलेगा
टाटा स्टील लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेइटी) -2023 बैच के लिए बहाली निकाली है. टाटा स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए और कर्मचारी वार्ड पुत्र / पुत्री / दामाद (यदि कर्मचारी का कोई पुत्र नहीं है) इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान 15,047/- प्रति माह मिलेगा. वहीं, केवल प्रशिक्षण की अवधि के दौरान बाहरी उम्मीदवारों को भोजन के साथ मुफ्त छात्रावास प्रदान किया जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक कर सकते हैं. 10 फरवरी को एडमिट कार्ड मिलेगा. 19 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी. प्रशिक्षण में सफल चयनित उम्मीदवारों को टाटा स्टील लिमिटेड या इसके किसी भी समूह के किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है. एआइसीटीइ, यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेट्रोलॉजी, सिरेमिक, केमिकल, सिविल इंजीनियरिंग में 3- या 4 साल का पूर्णकालिक डिग्री, डिप्लोमा करन वाले और आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, जमशेदपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स, मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा या जेएन टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोपालपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स, मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा करने वाले आवेदन कर सकते है.
वैसे अभ्यर्थी जिनका जुलाई 2023 तक डिग्री/डिप्लोमा फाइनल होना है. वे भी आवेदन कर सकते है, लेकिन चयनित उम्मीदवारों को 31 अगस्त 2023 तक डिग्री, डिप्लोमा पूरा करने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. उन चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण जो अपने डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रम में असफल होते हैं या 31 अगस्त 2023 तक पास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं, उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.