अगले 72 घंटे तक Tauktae से ‘तबाही’, गुजरात और महाराष्ट्र में विशेष अलर्ट, सेना को तैयार रहने के निर्देश

Taukate Cyclone Update: कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के लिए अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते ने चिंता बढ़ा दी है. साइक्लोन के कारण देश के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की खबरें रिपोर्ट की जा रही हैं. तौकते चक्रवात गोवा के तट से टकरा भी चुका है और पणजी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 3:52 PM

Tauktae Cyclone: Maharashtra, Gujarat में विशेष अलर्ट, दूसरे राज्यों में भी असर तय | Prabhat Khabar

Taukate Cyclone Update: कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के लिए अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते ने चिंता बढ़ा दी है. साइक्लोन के कारण देश के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की खबरें रिपोर्ट की जा रही हैं. तौकते चक्रवात गोवा के तट से टकरा भी चुका है और पणजी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में तौकते के कारण तबाही की खबरें भी आ रही हैं. कर्नाटक में जहां चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, 70 से ज्यादा गांवों को नुकसान भी पहुंचा है. एनडीआरएफ ने 79 टीमों को तूफान से निपटने के काम पर लगाया है. जबकि, 22 अन्य टीमों को अलर्ट मोड पर भी रखा गया है. नेवी, आर्मी और एयरफोर्स भी अलर्ट है.

Next Article

Exit mobile version