VIDEO: ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें, फोन में कर लें ये छोटा सा जुगाड़

How To Check Train Live Location Without Internet - कई बार ट्रेन ऐसे किसी ग्रामीण या पहाड़ी इलाके से गुजरती है, जब फोन में इंटरनेट सर्विस नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में आप यह जान नहीं पाते कि आपकी ट्रेन कहां है. अब आपकी यह मुश्किल आसान होने जा रही है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 16, 2024 6:47 PM
Tech Tip: ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें, फोन में कर लें ये छोटा सा जुगाड़
Tech Tips: लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें

Indian Railways Train Live Location Check Without Internet : मान लीजिए कि आप किसी ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. आपकी रेलगाड़ी ऐसी जगह पर खड़ी हो जाती है, जहां आसपास न कोई स्टेशन है और न ही कोई साइनबोर्ड. ऐसे में आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, सीट पर बैठे-बैठे यह जान नहीं पाएंगे कि आपकी ट्रेन कहां है. यही नहीं, कई बार ट्रेन ऐसे किसी ग्रामीण या पहाड़ी इलाके से गुजरती है, जब फोन में इंटरनेट सर्विस नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में आप यह जान नहीं पाते कि आपकी ट्रेन कहां है. अब आपकी यह मुश्किल आसान होने जा रही है. अब आप बिना इंटरनेट के भी अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताते हैं.

क्या मैं बिना इंटरनेट के ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकता हूँ?

हाँ, अब आप बिना इंटरनेट के भी अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं.

इस प्रक्रिया के लिए मुझे क्या करना होगा?

आपको एक विशेष ट्रिक का पालन करना होगा, जो ट्रेन की लोकेशन को बताने में मदद करेगी.

क्या यह ट्रिक सभी ट्रेनों के लिए काम करेगी?

हाँ, यह ट्रिक भारतीय रेल की अधिकांश ट्रेनों के लिए उपयोगी होगी.

अगर मेरा फोन सिग्नल नहीं ले रहा है, तो क्या मैं फिर भी लोकेशन जान सकता हूँ?

हाँ, इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हुए आप बिना सिग्नल के भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या इस प्रक्रिया के लिए कोई ऐप या विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है?

नहीं, आपको इसके लिए किसी ऐप की आवश्यकता नहीं होगी; यह एक सरल ट्रिक है जिसे आप अपने फोन पर आसानी से लागू कर सकते हैं.

Also Watch: Smartphone होने लगा है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

Exit mobile version