Loading election data...

TATA Group अब बनाएगा Apple के मेड इन इंडिया iPhones, भारत और Global Market में होगा Export

ऐपल आईफोन (Apple iPhone) प्रोडक्शन की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से देश में Made in India आईफोन (Iphone) बेचे जा रहे हैं. अब टाटा ग्रुप (Tata Group) देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए iPhones की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है.

By Rajeev Kumar | April 25, 2024 11:40 AM

देश के लिए खुशखबरी! अब भारत में बनेगा iPhone | Prabhat Khabar

Tata ग्रुप अब भारत में आईफोन (Apple iPhone) बनाएगा. टाटा ग्रुप के साथ ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन (Wistron) फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील को मंजूरी मिल गई है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के साथ विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की डील 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1000 करोड़ रुपये में हुई है. बता दें कि भारत पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बनकर उभरा है. Xiaomi हो या Samsung, Google हो या Apple, अधिकतर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां देश में बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही हैं. ऐपल आईफोन (Apple iPhone) प्रोडक्शन की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से देश में Made in India आईफोन (Iphone) बेचे जा रहे हैं. अब टाटा ग्रुप (Tata Group) देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए iPhones की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा बनाये गए आईफोन्स भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी बेचे जाएंगे.

Exit mobile version