राजस्थान-हरियाणा में तापमान 50 डिग्री पार, जानिए तपती गर्मी से कब मिलेगी राहत?

उत्तर और मध्य भारत के कई राज्य तपती गर्मी से परेशान है. तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है. इस गर्मी से लोगों को फिलहाल कोई राहत मिले नहीं दिख रही है.

By Raj Lakshmi | May 29, 2024 10:32 AM
राजस्थान-हरियाणा में तापमान 50 डिग्री पार, जानिए तपती गर्मी से कब मिलेगी राहत

मई के आखिरी महीने में आसमान से आग बरस रही है. सूरज की तपिश आम लोगों से बदार्शत नहीं हो रही है. गर्मी का जो मंजर मई के अंत में देखने को मिल रहा है वह कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. आग उगलती गर्मी का आलम ये है कि कई राज्यों का तापमान 50 डिग्री से पार जा चुका है. जी हां, राजस्थान और हरियाणा का तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है. केवल सही दो राज्य नहीं, कमोबेश उत्तर भारत और मध्य भारत के सभी राज्य इसकी चपेट में हैं. राजधानी भी इससे बची हुई नहीं है. वहां भी इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इस गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलते नहीं दिख रही है. 2 से 3 दिनों तक गर्मी लोगों को इसी तरह परेशान करते रहेगी.

Next Article

Exit mobile version