Corona devi temple: तमिलनाडू में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए बना ‘कोरोना देवी का मंदिर’

Corona devi temple:कोरोना एक ऐसा नाम है जिसका रोना आज हर कोई रो रहा है. कोरोना महामारी ने लोगों को घर में समेट दिया. विश्व का ऐसा कोई देश नहीं जो इससे पीछा छुड़ाना नहीं चाहता हो. लोग कोरोना के नाम से ही डरे हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर भारत के तमिलनाडू के कोयंबटूर में कोरोना देवी का मंदिर चर्चा में है. मानों तो पत्थर में भी भगवान को चरितार्थ करते इस मंदिर को बनाने के पीछे केवल एक ही मकसद है कि कोरोना से बचा जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 4:32 PM

Corona temple : Tamil Nadu में corona से निजात पाने के लिए बना कोरोना देवी का मंदिर | Prabhat Khabar

Corona devi temple:कोरोना एक ऐसा नाम है जिसका रोना आज हर कोई रो रहा है. कोरोना महामारी ने लोगों को घर में समेट दिया. विश्व का ऐसा कोई देश नहीं जो इससे पीछा छुड़ाना नहीं चाहता हो. लोग कोरोना के नाम से ही डरे हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर भारत के तमिलनाडू के कोयंबटूर में कोरोना देवी का मंदिर चर्चा में है. मानों तो पत्थर में भी भगवान को चरितार्थ करते इस मंदिर को बनाने के पीछे केवल एक ही मकसद है कि कोरोना से बचा जा सके. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version