पालघर मामले पर उद्धव ठाकरे के बयान के साथ क्या रहा खास?
देश में जारी कोरोना संकट के बीच 20 अप्रैल से शर्त्तों के साथ लॉकडाउन के दौरान छूट दी गयी. फैसले के साथ ही लोकसभा सचिवालय में कामकाज शुरू हो गया. दूसरे सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज होने लगा है. छूट में कई औद्योगिक गतिविधियों के साथ किसानों को भी राहत दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के मामले घटे हैं. जबकि, पालघर मामले पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
By RaviKumar Verma |
April 20, 2020 9:02 PM