चीन है कि मानता नहीं! अब ड्रैगन की देपसांग में दादागिरी
भारत और चीन के बीच उत्तरी लद्दाख के देपसांग सेक्टर में भी तनाव के हालात हैं. देपसांग का तनाव हालिया तनाव से भी पुराना है.
भारत औऱ चीन के बीच उत्तरी लद्दाख के देपसांग सेक्टर में भी तनाव के हालात हैं. देपसांग का तनाव हालिया तनाव से भी पुराना है. ये सभी एलएसी के करीब हैं और भारत के इलाके हैं. जानकारी के मुताबिक पीएलए के सैनिक भारतीय जवानों को यहां मार्च अप्रैल से ही पेट्रोलिंग करने से रोक रहे हैं. चीन पेट्रोलिंग प्वाइंट 10, 11ए, 12 और 13 पर भारतीय सैनिकों को जाने से रोक रहा है,
Posted By- Suraj Kumar Thakur