Video : साहिबगंज में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित करने पर बढ़ा तनाव, शहर बंद
बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को कुछ अज्ञात और असमाजिक तत्वों ने अहले सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया.
साहिबगंज में एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है. इस तनाव की वजह है कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा खंडित करना. घटना साहेबगंज नगर थाना क्षेत्र में पटेल चौक की है. जहां बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को कुछ अज्ञात और असमाजिक तत्वों ने अहले सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही शहर के दर्जनों विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पहुंचकर प्रशासन से अज्ञात अपराधी को पकड़ने की मांग करने लगे. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले तो नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानें और बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के करण यादव के नेतृत्व में NH80 सड़क को जाम कर दिया. समझाने पर भी नहीं हटने के बाद पुलिस को आखिरकार लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से हटाया गया.
इस बीच, स्थानीय मूर्तिकार राजू पाल की मदद से क्षतिग्रस्त भगवान हनुमान की प्रतिमा को ठीक करवा लिया गया है. लेकिन घटना के बाद शहर का माहौल काफी गर्म हो चुका है. इस झड़प के बाद पूरा शहर बंद हो गया है. शहर के स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. हालांकि शहर में मैट्रिक की परीक्षा जारी है.दूसरी ओर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए साहिबगंज में डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने फ्लैगमार्च किया. साहिबगंज के सभी 13 थाने के प्रभारियों को बुला लिया गया है. मौके नर 64 जमादार, जैप-9 की 60 महिला जवानों के साथ-साथ जैप-1 एसआईआरबी के 200 जवानों को तैनात किया गया है. जिला मुख्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए सड़क पर उतार दिया गया है.
शहर भर में एसी, डीईओ, डीएसओ, एसडीओ, सीओ, बीडीओ समेत 9 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. साहिबगंज जिला मुख्यालय के 28 वार्डों के 39 प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. बरहड़वा के एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में 4 इंस्पेक्टर और 13 थाना के प्रभारी पूरे इलाके में गश्ती कर रहे हैं