9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में कृति सेनन रोबोट सिफरा की भूमिका निभाती है. वहीं शाहिद आर्यन के रोल में नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं मूवी ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत कर रही है. वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को भारत में अनुमानित 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की. Sacnilk.com के मुताबिक, शुक्रवार को कुल मिलाकर 14.92 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. सुबह के शो में 8.8 प्रतिशत, जबकि दोपहर के शो में 11.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. शाम के शो और रात के शो में क्रमश: 13.62 प्रतिशत और 25.46 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के अज्ञात क्षेत्रों में एक असंभव प्रेम कहानी की खोज करती है. फिल्म में, शाहिद कपूर एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं, जो भावनाओं को विकसित करता है और अंत में कृति सनोन के कैरेक्टर सिफरा से शादी करता है, जो एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है. दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म, जिसमें अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र भी हैं, 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी. ओटीटी की बात करें तो ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर थियेटर रिलीज के 2 महीने बाद आएगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभीतक ऑफिशियल नहीं किया गया है.

Also Read: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें