जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, एक आतंकी ढेर- पांच जवान घायल
जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों ने सेना के अस्थाई कैंप पर हमला कर दियाहै. इस हमले में जबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया है.
जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादी हमले के बाद एक और आतंकी हमला देखने को मिल रहा है. आतंकियों ने इस बार मंगलवार (11 जून 2024) को डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला कर दिया. कैंप पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोलियां बरसाई. इस हमले में एक आतंकी ढ़ेर हो गया जबकि 5 जवानों के घायल होने की जानकारी है. जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने इस हमले को लेकर कहा, “गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अब भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं.” बता दें कि रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है. आपको बता दें कि इससे पहले रियासी में आतंकियों कटारा से आ रही तीर्थयात्री बस पर हमला कर दिया था. लगातार गोलियां बरसाए जाने के बाद चालक से अनियंत्रित होकर बस सीधे खाई में गिर गइ थी.