देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह 3,57,07,727 है जबकि सक्रिय मामले: 7,23,619 के आंकड़े को पार कर रहे हैं.
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। 1216 मामले के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। वहीं 529 मरीज के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इस जानलेवा वायरस का प्रसार महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार दिल्ली में पिछले सप्ताह के मुकाबले नौ गुना मामले बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह राजधानी में कुल 10 हजार मामले थे जो इस सप्ताह बढ़कर 95 हजार हो गए . दिल्ली में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही.
महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह 41 हजार केस थे जो कि इस सप्ताह में 2.2 लाख हो गए। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई. इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,039 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,01,326 हो गई. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,537 हो गयी है.
आज से भारत सरकार अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की तीसरी खुराक देने के अभियान की शुरुआत करने जा रही है. दुनिया भर के देशों में वैक्सीन की तीसरी खुराक को बूस्टर डोज कहा जा रहा है, लेकिन भारत ने इसे प्रिकॉशन डोज नाम दिया है.