Viral Video: भजन की धुन पर नाचते हुए नन्हें हाथी ने जीता लोगों का दिल,वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: गुरुवायूर मंदिर ने दिया तिरुचेंदूर मंदिर को प्यारा उपहार नन्हा हाथी. हाथी को नाचने को सोख था, मंदिर में भजन सुनते ही किया प्यारा नृत्य, देखिए वायरल वीडियो.
Viral Video: आपने कभी किसी नन्हें हाथी को भजन पर नाचते देखा है. अगर नहीं तो यह वायरल वीडियो आप का दिल जीत लेगा. बताया जा रहा है कि गुरुवायूर मंदिर की तरफ से तिरूचेंदुर मंदिर को एक बहुत ही खास भेंट दिया गया है एक नन्हा सा प्यारा हाथी. ये छोटा हाथी कोई आम हाथी नही है बल्कि यह गाने की धुन पर थिरकने का शौख रखने वाला अनोखा हाथी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर से लोग जैसे ही भजन गाना शुरू करते है. नन्हा हाथी खुशी के मारे भजन की ताल से ताल मिला कर नाचने लगता है. वो कभी अपने छोटे-छोटे पैरो को थिड़काता है तो कभी सूंड और कानों को हिलाते हुए अपनी खुशी को जाहिर कर नाचता है. सोशल मीडिया पर नन्हें हाथी के इस वीडियो ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. अभी तक हजारों लोगों ने इस छोटे हाथी के वीडियो को देखते हुए अपने दोस्तों के साथ शेयर किया है. वीडियो आप देख सकते है@sucura_sukh के X अकाउंट पर.
Guruvayur temple gave a baby elephant to Thiruchendur Murugan temple as a gift. Enjoys dancing to songs 👏👌😁❤️ pic.twitter.com/VM7yX6TPBN
— Sucura (@sucura_sukh) February 7, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: ट्रेन के बाथरूम में छिपकर महाकुंभ जाने निकली लड़कियां, वीडियो वायरल
यह भी पढ़े:Viral Video: Viral Video: महाकुंभ में साधु बाबा ने थामा बैट, किया चौकों और छक्कों की बरसात