Exclusive: एक लड़की के संघर्ष की कहानी को बयां करती है फिल्म The Lost Girl, देखें VIDEO

The Lost Girl: फिल्म द लॉस्ट गर्ल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म में भूपेश सिंह मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से जुड़ी कई बातें उन्होंने बताई.

By Divya Keshri | March 27, 2024 3:39 PM
an image

The Lost Girl: द लॉस्ट गर्ल फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया है और फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए निमार्ण में जुड़ी टीम रांची पहुंची. द लॉस्ट गर्ल फिल्म के सह निर्देशक प्रभात ठाकुर, मुख्य कलाकार भूपेश सिंह और म्यूजिक डायरेक्टर विवेक अस्थाना प्रभात खबर के ऑफिस पहुंचे. यहां टीम ने फिल्म की कहानी और उससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. साथ ही दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की. 5 अप्रैल को पूरे भारत में पैनोरामा स्टूडियोज के द्वारा मूवी रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी 1984 के दंगे की पृष्ठभूमि से निकली है. जो एक लड़की के संघर्ष और सफलता के आस-पास घूमती है. फिल्म के सह प्रोड्यूसर बताते हैं कि काफी मुश्किल होता है ऐसे सेंसिटिव टॉपिक पर कहानी बनाना. उससे भी मुश्किल है इसमें मनोरंजन डालते हुए दर्शकों तक पहुंचाना. लेकिन हमने ये मुश्किल काम किया है. वहीं, फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर बताते हैं कि कहानी को आगे ले जाने के लिए ही गानों को लाया गया है. यह दर्शकों को किसी तरह भी जबरदस्ती का डाला हुआ गाना नहीं लगने वाला है.

Exit mobile version