झारखंड: सामने आये इतने नये कोरोना मरीज, अब केवल ये जिला ग्रीन जोन में
झारखंड में करोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को राज्य में 31 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410 हो गयी है.
झारखंड में करोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को राज्य में 31 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410 हो गयी है. रांची के सिल्ली प्रखंड से पहली बार 10 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं. अब तक झारखंड में तीन जिले ग्रीन जोन में शामिल थे. ये तीन जिले साहिबंगज, पाकुड़ और खूंटी थे. लेकिन पाकुड़ और खूंटी में कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब केवल साहिबंगंज जिला ही ग्रीन जोन में है.