Agra News: टमाटर और धनिया के दाम ने लगाई आग, रसोई का बिगड़ा बजट
Agra News: सब्जियों के दाम में इस समय आग लगी हुई है. बाजार में ₹30 ₹40 किलो मिलने वाला टमाटर ₹200 किलो तक बिक रहा है. हर सब्जी में स्वाद लाने वाला धनिया भी कुछ इतने ही दामों पर पहुंच गया है. साथ ही सुबह की चाय चुस्की लेने वालों के लिए अब अदरक का स्वाद लेना भी काफी महंगा साबित हो रहा है.
Agra News: सब्जियों के दाम में इस समय आग लगी हुई है. बाजार में ₹30 ₹40 किलो मिलने वाला टमाटर ₹200 किलो तक बिक रहा है. हर सब्जी में स्वाद लाने वाला धनिया भी कुछ इतने ही दामों पर पहुंच गया है. साथ ही सुबह की चाय चुस्की लेने वालों के लिए अब अदरक का स्वाद लेना भी काफी महंगा साबित हो रहा है. इसके अलावा बाजार में तमाम ऐसी सब्जियां हैं जिनके दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों का कहना है कि खाना तो सुबह शाम बनाना मजबूरी है लेकिन दाम बढ़ने की वजह से जहां 1 किलो 2 किलो सब्जी से काम चल रहा था वहां अब 200 ढाई सौ ग्राम सब्जी लेनी पड़ रही है. सब्जी के दाम का कारण जाने पर पता चला कि एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ जमाखोरी की वजह से दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार जमाखोरी पर लगाम लगाने की काफी कोशिश कर रही है लेकिन कोशिश नाकाम होती दिख रही है. टमाटर, अदरक और तमाम अन्य सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी है कि महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.