कोरोना संकट से जूझते हुए आखिरकार साल 2020 का आखिरी महीना आ ही गया. नए साल में 1 दिसंबर से कई बड़े बदलाव हो गए. कोई बदलाव आम लोगों को राहत दिलाएगा तो कई बदलाव लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है. इंश्योरेंस प्रीमियम, रेलवे, पेटीएम से पैसे निकालने का नियम और पेसों के लेन देन से जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है. दिसंबर महीने से पैसे का लेनदेन करना आसान हो गया. अब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी. ग्राहक साल के 365 दिन पूरे 24 घंटे कभी भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. पहले ये सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन सुबह सात से शाम छह बजे तक उपलब्ध होती थी.
Posted By- Suraj Thakur