Kanpur News: गंगा की लहरों में शुरू हुआ बोटिंग का रोमांच, बोट क्लब खुलने से लोगों में दिखा उत्साह
Kanpur News: गर्मियों में अगर आप भी कही घूमने की सोच रहे है और वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते है तो कानपुर के लवकुश बैराज पर जा सकते है. यहा पर गंगा नदी में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. गंगा की लहरों पर रोमांच के लिए वाराणसी के बाद कानपुर प्रदेश का दूसरा शहर बन गया है.
Kanpur News: कानपुर. गर्मियों में अगर आप भी कही घूमने की सोच रहे है और वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते है तो कानपुर के लवकुश बैराज पर जा सकते है.यहा पर गंगा नदी में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. गंगा की लहरों पर रोमांच के लिए वाराणसी के बाद कानपुर प्रदेश का दूसरा शहर बन गया है. बोट क्लब का आनंद लेने के लिए लोगों को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे.बता दे कज यहा पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कानपुर बोट क्लब का लाभ उठा सकते है. वही अगर यहा पर टिकट की बात करे तो बोट क्लब में घूमने के लिए मॉर्निंग वॉकर को 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए देने होंगे. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए प्रति व्यक्ति और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए चुकाने होंगे. 2 घंटे बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. बताते चले कि यहा पर बनारस की तर्ज पर नियमित रूप से गंगा आरती और लेजर शो का आयोजन किया जाता है. बनारस की तर्ज पर संगीत की महफ़िल भी गंगा तट पर आयोजित होती है.यहा पर सेल्फी पॉइंट, टिकट काउंटर और फूड कोर्ट भी बनाया गया है. वहीं बोट राइड और स्पीड बोट के लिए 175 रुपये और वाटर स्कूटर के लिए 225 रुपये का शुल्क प्रति व्यक्ति लगेगा.