CoronaVirus : झारखंड-बिहार के ये जिलें है रेड जोन, आपका इलाका कौन सा है

केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिये 01 मई को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों को कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से तीन जोन में बांटा गया है.

By SurajKumar Thakur | May 2, 2020 3:21 PM

झारखंड-बिहार के ये जिलें है रेड जोन,  आपका इलाका कौन सा है II CoronaVirus II Red Zone Area

केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिये 01 मई को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों को कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से तीन जोन में बांटा गया है. पहला रेड जोन है, जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस वीडियो स्टोरी में हम झारखंड औऱ बिहार के रेड, ऑरेंज औऱ ग्रीन जोन की बात करेंगे. आपको ये भी बतायेंगे कि, किन इलाकों में आपको कौन सी सुविधा मिल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version