Loading election data...

Chhath Puja Samagri List: आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन बेहद खास, यहां देखें पूरी सामग्री लिस्ट

आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को रवियोग में नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. आज छठ पर्व का दूसरा दिन है. आज व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगे.

By Shradha Chhetry | April 25, 2024 11:59 AM

Chhath Puja Samagri List: आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन बेहद खास, यहां देखें पूरी सामग्री लिस्ट

आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को रवियोग में नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. आज छठ पर्व का दूसरा दिन है. आज व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगे. षष्ठी यानी रविवार (19 नवंबर) की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. अनुष्ठान के अंतिम दिन सप्तमी सोमवार 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घदेकर आयु- आरोग्यता, यश का आशीर्वाद लेंगे. छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य देव की अराधाना की जाती है, इस पर्व की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस पर्व का मुख्य दिन होता है कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि. छठ पूजन के लिए सिंदूर, थाली, लोटा, चावल, शकरकंद, हल्दी, शहद, ठेकुआ का प्रसाद समेत अन्य सामग्री की आवश्यकता होती है. यहां देखें छठ पूजा की सामग्री लिस्ट.

Also Read: Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: कईले हो वरत लोर होई झरत…छठ खरना पर ऐसे दें बधाई
Also Read: Chhath Puja 2023 Live: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना आज, प्रसाद ग्रहण के बाद शुरू होगा 36 घंटे का व्रत,जानें सबकुछ

Next Article

Exit mobile version