केजरीवाल के सामने इस बार होंगे दो पूर्व सीएम के बेटे? कौन किसपर पड़ेगा भारी, देखें Video

Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट पर इस बार केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा होंगे. आइए जानते हैं इस सीट के समीकरण के बारे में

By Ayush Raj Dwivedi | January 4, 2025 9:54 PM
New Delhi Assembly Seat : 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से केजरीवाल की जंग | Delhi Election 2025

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर एक बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं जहां उनका मुकाबला इस बार दो पूर्व CM के बेटों से होने वाला है. अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने पहले ही शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है और अब बीजेपी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा इस बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया हैं. नई दिल्ली सीट के बारे में कहा जाता है कि इस सीट से जो भी जीता है वो दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा है. दिल्ली विधानसभा के गठन के बाद इस सीट को गोल मार्केट के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे 2008 में नई दिल्ली नाम बदलकर कर दिया गया. अब देखना होगा कि इस सीट पर इस बार कौन बाजी मारता है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली के गांधीनगर सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला ? कांग्रेस का रह चुका है गढ़

यह भी पढ़ें.. मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, क्या है इनका राजनीतिक वजूद? जानें

Exit mobile version