पटना की सड़कों पर इस वक्त टाइगर जिंदा है का पोस्टर नीतीश कुमार की तस्वीर इस समय पटना की सड़कों पर लगा है. पोस्टर में एक तरफ लिखा हुआ है टाइगर जिंदा है और दूसरी तरफ नीतीश कुमार की तस्वीर इन होडिंग्स में लगी हुइ है. चंकि एनडीए सरकार बनाने जा रही है. एनडीए के साथी दलों को मिलाकर सरकार जरूर बन रही है. वहीं जदयू की अहमियत इस गठबंधन में बढ़ चुकी है और नयी सरकार के गठन में भी जदयू की बड़ी भूमिका रहने वाली है. यही बड़ी भूमिका इन पोस्टरों के माध्यम से राजधानी पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं. जदयू मजबूती से एनडीए के साथ होने का दावा कर चुकी है. वहीं जदयू के मंत्री व कद्दावर नेता विजय कुमार चौधरी ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके नीतीश कुमार की सियासी ताकत को बताया था. इसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार मजबूत मंत्रयलय की मांग कर सकते हैं. अक्सर राजनीति में इस तरह से पोस्टर के माध्यम से संदेश देने का प्रयास होता आया है.
BREAKING NEWS
पटना की सड़कों पर लगा नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ‘टाइगर जिंदा है का पोस्टर’, समझिये इसके राजनीतिक मायने
पटना की सड़कों पर इस समय टाइगर जिंदा है का पोस्टर लगा है. पोस्टर में नीतीश कुमार हैं. इस पोस्टर के कई राजनीतिक मायने हैं.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement