TMC Manifesto: हर साल 5 लाख नौकरी, 10 लाख MSME, 2,000 बड़े उद्योग, ममता ने खोला वायदों का पिटारा

TMC Manifesto: पश्चिम बंगाल चुनाव में हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरी टीएमसी का चुनावी घोषणापत्र बुधवार को जारी कर दिया गया. घोषणापत्र जारी करने के दौरान सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि. 27 मार्च को जंगलमहल से शुरू खेल शुरू होगा. चुनाव की शुरुआत हमले से हुई है. इसका समापन ‘स्माइली इलेक्शन’ से होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने बीजेपी को हाई लोडेड वायरस पार्टी करार दिया. जबकि, बीजेपी और अमित शाह पर बंगाल में डर्टी गेम्स खेलने का आरोप भी लगाया. यहां देखिए टीएमसी के घोषणापत्र की बड़ी बातें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 9:25 PM

Bengal Election 2021: Mamata Banerjee ने TMC Manifesto किया जारी, देखिए क्या है खास | Prabhat Khabar

TMC Manifesto: पश्चिम बंगाल चुनाव में हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरी टीएमसी का चुनावी घोषणापत्र बुधवार को जारी कर दिया गया. घोषणापत्र जारी करने के दौरान सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि. 27 मार्च को जंगलमहल से शुरू खेल शुरू होगा. चुनाव की शुरुआत हमले से हुई है. इसका समापन ‘स्माइली इलेक्शन’ से होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने बीजेपी को हाई लोडेड वायरस पार्टी करार दिया. जबकि, बीजेपी और अमित शाह पर बंगाल में डर्टी गेम्स खेलने का आरोप भी लगाया. यहां देखिए टीएमसी के घोषणापत्र की बड़ी बातें.

Next Article

Exit mobile version