गोल्ड और सिल्वर मेडल से चूके बजरंग, कांस्य पदक पर आस, 7 अगस्त को पुनिया का ‘दंगल-दंगल’

Tokyo Olympics Bajrang Punia: रेसलर बजरंग पुनिया के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. लेकिन, 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. अब, 7 अगस्त शनिवार को बजरंग पुनिया कांस्य पदक जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 7:21 PM

Tokyo Olympics 2020: Gold-Silver से चूके Bajrang Punia, 7 August को Bronze पर नजर | Prabhat Khabar

Tokyo Olympics Bajrang Punia: टोक्यो ओलंपिक से शुक्रवार को भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई. रेसलर बजरंग पुनिया के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. लेकिन, 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. अब, 7 अगस्त शनिवार को बजरंग पुनिया कांस्य पदक जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे. भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया के मेडल जीतने की पूरी उम्मीद देशवासी लगाए हुए थे. बजरंग पुनिया के सेमीफाइनल मैच पर देशभर की निगाहें थी. लेकिन, अजरबैजान के हाजी एलियेव ने उन्हें हरा दिया. एलियेव तीन बार के विश्व चैम्पियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं. हाजी ने बजरंग पुनिया को 12-5 से हराने में सफलता हासिल की. इस हार के साथ बजरंग के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. अब, बजरंग पुनिया शनिवार को कांस्य पदक जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version