इस अनोखी वजह से Tenughat Dam पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र, आप भी जरूर करें विजिट

Tenughat Dam Tour: तेनुघाट बांध बोकारो जिले का एक मुख्य आकर्षण स्थल है.तेनुघाट बांध बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक में बना है.यह बांध दामोदर नदी पर बना हुआ है.यह बांध बहुत सुंदर है.आप इस बांध में घूमने के लिए आ सकते हैं.

By Shaurya Punj | August 19, 2023 1:21 PM

मिट्टी का अनोखा Tenughat Dam है पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

तेनुघाट डैम पर आकर आप अपना अच्छा समय बिता सकते हैं.यह पिकनिक के लिए एक बहुत ही बढ़िया जगह है. तेनुघाट डैम पर आपको बहुत बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिलती है और बांध का पानी बहता है, तो ऐसा लगता है, कि कोई सुंदर सा झरना बह रहा हो और जब डैम के गेट खुलते है तो अथाह जलराशि गेट से बहती है.

Next Article

Exit mobile version