Train Accident : दूसरी ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंची थी ब्यूटी, काल ने कंचनजंघा एक्सप्रेस पर बिठाया
कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में बर्दवान जिले की रहने वाली ब्यूटी बेगम की भी मौत हुइ. पूर्व बर्दवान जिले के गुसकड़ा पुलिस फांडी के ईटाचंदा इलाके की रहने वाली ब्यूटी का शव पांच नंबर वार्ड स्थित ईटाचंदा इलाके में मंगलवार सुबह ब्यूटी बेगम का शव कार से पहुंचते ही समूचे इलाके में मातम पसर गया है.
कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में बर्दवान जिले की रहने वाली ब्यूटी बेगम की भी मौत हुइ. पूर्व बर्दवान जिले के गुसकड़ा पुलिस फांडी के ईटाचंदा इलाके की रहने वाली ब्यूटी का शव पांच नंबर वार्ड स्थित ईटाचंदा इलाके में मंगलवार सुबह ब्यूटी बेगम का शव कार से पहुंचते ही समूचे इलाके में मातम पसर गया है. बताया जाता है की सोमवार के दिन रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के दो सामान्य बोगी सहित कई अन्य बोगी क्षतिग्रस्त हो गए थे. मृतका ब्यूटी बेगम इसी ट्रेन से बकरीद को लेकर अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ. ब्यूटी बेगम के पति हसमत शेख सिलीगुड़ी में प्राइवेट कंपनी में काम करते है. ब्यूटी बेगम अपने पति के पास ही एक माह से थी. सोमवार सुबह वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से उक्त ट्रेन को पकड़ा था. वह इस ट्रेन से बर्दवान आती यहां से वह अपने घर गुसकडा जाती. लोग बताते हैं कि ब्यूटी हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिउ स्टेशन पहुंची थी. लेकिन घटना वाले दिन ट्रेन नहीं चल रही थी. इसलिए पजबूरी में पति ने ब्यूटी को कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाया था.