कोलकाता में खुल गई ट्राम लाइब्रेरी, जानें खासियत

सफर में किताबों का साथ मिलना शानदार अनुभव होता है, कुछ ऐसी ही कोशिश कोलकाता में की गई है, यहां ट्राम लाइब्रेरी शुरू की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 6:42 PM

कोलकाता परिवहन निगम ने की ट्राम लाइब्रेरी सेवा की शुरुआत II  Tram Library Service

सफर में किताबों का साथ मिलना शानदार अनुभव होता है, कुछ ऐसी ही कोशिश कोलकाता में की गई है, यहां ट्राम लाइब्रेरी शुरू की गई है. लाइब्रेरी की शुरुआत कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट में शुरू की गई है. इस इलाके में एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक बाजार भी है. ट्राम लाइब्रेरी सेवा की शुरुआत पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने की है.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version