Sucess Stories तानों से छोड़ा घर, मां दी हिम्मत, मधु बनी पहली ट्रांसजेंडर दरोगा…

Transgender Daroga भारत में केरल एकमात्र ऐसा राज्य रहा है जहां ट्रांसजेंडर के तौर पर एक सिपाही को सरकारी सेवा में नौकरी करने का मौका मिल सका है. बिहार में जो तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बने हैं उनमें भागलपुर की मधु का नाम भी शामिल है.

By RajeshKumar Ojha | July 10, 2024 5:13 PM
Transgender Daroga Sucess Stories तानों से छोड़ा घर, मां दी हिम्मत, मधु बनी पहली ट्रांसजेंडर दरोगा

Transgender Daroga बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को 1275 दारोगा पद पर बहाली का परिणाम घोषित कर दिया. दारोगा बहाली के इस रिजल्ट के साथ ही एक नया इतिहास भी बना. बिहार की मधु समेत तीन ट्रांसजेंडर भारत की पहली दारोगा हैं जो इस वर्ण से आती है. अभी तक भारत के किसी भी राज्य में कोई ट्रांसजेंडर दरोगा नहीं है. बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां एक साथ तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बनी हैं. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version