Trend dogs parade: रांची के CISF डॉग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेंड डॉग्स ने लगाई परेड, विस्फोटकों को खोजने में हैं माहिर

Trend dogs parade: रांची के CISF डॉग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेंड डॉग्स ने परेड किया. एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग बेसिक कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन आज 3 जुलाई शनिवार को किया गया. परेड में 74 डॉग हैंडलर्स और असिस्टेंट डॉग हैंडलर्स के साथ 40 ट्रेंड डॉग्स ने हिस्सा लिया. ये डॉग्स विस्फोटकों को सूंघने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं. इनका ट्रेनिंग कोर्स 12 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था.जिसके बाद 24 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 1:31 PM

रांची के CISF डॉग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेंड डॉग्स ने लगाई परेड, विस्फोटकों को खोजने में हैं माहिर

Trend dogs parade: रांची के CISF डॉग ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेंड डॉग्स ने परेड किया. एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग बेसिक कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन आज 3 जुलाई शनिवार को किया गया. परेड में 74 डॉग हैंडलर्स और असिस्टेंट डॉग हैंडलर्स के साथ 40 ट्रेंड डॉग्स ने हिस्सा लिया. ये डॉग्स विस्फोटकों को सूंघने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं. इनका ट्रेनिंग कोर्स 12 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था.जिसके बाद 24 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया. वीडियो में देखिए ट्रेंड डॉग्स का खूबसूरत परेड..

Next Article

Exit mobile version