झारखंड की एक आदिवासी बेटी ने साबित किया है, यदि हिम्मत हो तो किसी का भी मुकाबला किया जा सकता है. चाहे सामने वाला हथियारों से लैस ही क्यों ना हो. चाहे कितना ही ताकतवर क्यों ना हो. ये कहानी है, गुमला में एक आदिवासी युवती विनीता उरांव की.
विनिता ने अपने परिवार की रक्षा के लिये जो किया, उसकी हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है. आईए आपको पूरा मामला समझाते हैं. विनिता ने परिवार पर हमला करने आये नक्सलियों को मार भगाया. उसने पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप को टांगी से काट डाला.