Viral Video: भारत में जुगाड़ के न जाने कितने तरीके हैं, जो लोगों के दिमागी कारनामों को साबित करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे जुगाड़ के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, और जब भी ऐसा कोई वीडियो सामने आता है, तो सोशल मीडिया लोग हैरान रह जाते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको जुगाड़ के एक नए और बेहद अजीब तरीके से परिचित कराएगा.
वायरल वीडियो में क्या हुआ?
आप देख सकते हैं इस वायरल वीडियो में एक शख्स घर के अंदर खड़ा है, और वहां एक सीलिंग से पाइप लटका हुआ है. इस शख्स ने सिगरेट जलाई और फिर उसे आमतौर पर हवा में न उड़ाकर, पाइप के अंदर छोड़ दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि यह शख्स ऐसा क्यों कर रहा है? वीडियो में आगे दिखता है कि कई पाइप्स का एक समूह है और एक पाइप से धुआं बाहर निकलता है। इस वीडियो को देखकर समझ में आता है कि यह शख्स पाइप की स्थिति और लाइन क्लियर करने के लिए इस तरीके का जुगाड़ इस्तेमाल कर रहा है। पाइप लाइन को चेक करने का यह तरीका सच में कमाल का है और इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब हो रही चर्चा
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘भाई ने अपना 100% दिमाग लगाया है।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, “देसी लोग देसी जुगाड़,” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “कितना दिमाग लगाया है यार।” तीसरे यूजर ने लिखा, “ये ट्रिक बाहर नहीं जानी चाहिए,” और चौथे ने कहा, “चेक करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।” एक अन्य यूजर ने तो मजाक करते हुए लिखा, “सब सोच रहे होंगे क्या हो गया।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे और भी दिलचस्प तरीके से कमेंट किया, जैसे “भाई अब वायर डालकर चेक नहीं करते ये सब. “