अलर्ट! पापुआ न्यू गिनी में बड़ा भूकंप, जम्मू-अंडमान की धरती भी कांपी, कारण क्या है
दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 थी. ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.
दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 थी. ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.
पापुआ न्यू गिनी में इस भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी है. समुद्र में उठ रही तेज लहरों की वजह से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दूं कि तकरीबन 60 लाख की आबादी वाला पापुआ न्यू गिनी हाई सीस्मिक जोन में आता है. इसी साल फरवरी में भी यहां 6.3 तीव्रता का भूंकप आया था.
Posted By- Suraj Thakur