भारत में कोरोना से खतरनाक टीबी, 2019 में सामने आये 24 लाख मामले
इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.75 लाख के पार पहुंच गयी है. लेकिन भारत में ट्यूबरक्यूलोसिस यानी टीबी की बीमारी कोरोना से कहीं ज्यादा घातक है. साल 2019 में भारत में 24 लाख टीबी के मामले सामने आये हैं. सालभर के भीतर 79 हजार लोगों ने जान भी गंवायी है. दरअसल, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को टीबी संबंधित 2019 के आंकड़े जारी किये. आकंड़े के मुताबिक 24 लाख टीबी के नये मामलों का मतलब है कि संक्रमण में 11 फीसदी की अधिकता आयी है.
इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.75 लाख के पार पहुंच गयी है. लेकिन भारत में ट्यूबरक्यूलोसिस यानी टीबी की बीमारी कोरोना से कहीं ज्यादा घातक है. साल 2019 में भारत में 24 लाख टीबी के मामले सामने आये हैं. सालभर के भीतर 79 हजार लोगों ने जान भी गंवायी है. दरअसल, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को टीबी संबंधित 2019 के आंकड़े जारी किये. आकंड़े के मुताबिक 24 लाख टीबी के नये मामलों का मतलब है कि संक्रमण में 11 फीसदी की अधिकता आयी है.