भारत में कोरोना से खतरनाक टीबी, 2019 में सामने आये 24 लाख मामले

इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.75 लाख के पार पहुंच गयी है. लेकिन भारत में ट्यूबरक्यूलोसिस यानी टीबी की बीमारी कोरोना से कहीं ज्यादा घातक है. साल 2019 में भारत में 24 लाख टीबी के मामले सामने आये हैं. सालभर के भीतर 79 हजार लोगों ने जान भी गंवायी है. दरअसल, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को टीबी संबंधित 2019 के आंकड़े जारी किये. आकंड़े के मुताबिक 24 लाख टीबी के नये मामलों का मतलब है कि संक्रमण में 11 फीसदी की अधिकता आयी है.

By Abhishek Kumar | June 25, 2020 6:33 PM

India में Corona से खतरनाक TB, 2019 में सामने आये 24 लाख मामले | Prabhat Khabar
इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.75 लाख के पार पहुंच गयी है. लेकिन भारत में ट्यूबरक्यूलोसिस यानी टीबी की बीमारी कोरोना से कहीं ज्यादा घातक है. साल 2019 में भारत में 24 लाख टीबी के मामले सामने आये हैं. सालभर के भीतर 79 हजार लोगों ने जान भी गंवायी है. दरअसल, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को टीबी संबंधित 2019 के आंकड़े जारी किये. आकंड़े के मुताबिक 24 लाख टीबी के नये मामलों का मतलब है कि संक्रमण में 11 फीसदी की अधिकता आयी है.

Exit mobile version