ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट से पहले हटाया ‘ब्लू टिक’ फिर किया वापस

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के पसर्नल अकाउंट से ब्लू वेरिफाइड बैज आज सुबह हटा लिया था. इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने दी थी. हालांकि ब्लू टिंक पर मचे बवाल के बाद ट्वीटर ने फिर से उनके अकांउट का ब्लू टिक वापस कर दिया है. जिसके बाद अकांउट फिर से वेरिफाई हो गया है. बता दें कि ट्विटर में जिन लोगों का अकाउंट वेरिफाइड होता है उनके अकाउंट नाम के बाद एक ब्लू टिक नजर आता है. यह ब्लू टिक इस बात का प्रमाण होता है कि यह अकाउंट वेरिफाइड है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 12:46 PM

Twitter ने उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के Account से ‍Blue Badge हटाकर किया वापस | Prabhat Khabar

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के पसर्नल अकाउंट से ब्लू वेरिफाइड बैज आज सुबह हटा लिया था. इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने दी थी. हालांकि ब्लू टिंक पर मचे बवाल के बाद ट्वीटर ने फिर से उनके अकांउट का ब्लू टिक वापस कर दिया है. जिसके बाद अकांउट फिर से वेरिफाई हो गया है. बता दें कि ट्विटर में जिन लोगों का अकाउंट वेरिफाइड होता है उनके अकाउंट नाम के बाद एक ब्लू टिक नजर आता है. यह ब्लू टिक इस बात का प्रमाण होता है कि यह अकाउंट वेरिफाइड है. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version