Twitter India Controversy: भारत में लगातार विवादों से घिरे ट्विटर को बैन करने की मांग, सोशल मीडिया पर बढ़ा आक्रोश

Twitter India Controversy: भारत में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर लगातार विवादों में है. विवाद की शुरूआत सबसे पहले नए आईटी नियमों के पालन को लेकर हुआ. जिसके बाद उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वैरिफिकेशन टिक हटाने का मामला आया.. कुछ दिनों पहले आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का भी ट्विटर एकाउंट करीब एक घंटे तक ब्लॉक रहा.. इस दौरान भारत सरकार और ट्विटर लगातार आमने सामने रहे. दोनों पक्षों के बीच चल रही तानातनी अब और गहरा गई है. इस बार भारत का गलत नख्शा दिखाने के कारण ट्विटर बुरी तरह फंस गया है. इस बार पूरा देश गुस्से में है और ट्विटर को बैन किए जाने की मांग हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 12:40 PM

Twitter India Controversy: भारत में लगातार विवादों से घिरे ट्विटर को बैन करने उठ रही मांग

Twitter India Controversy: भारत में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर लगातार विवादों में है. विवाद की शुरूआत सबसे पहले नए आईटी नियमों के पालन को लेकर हुआ. जिसके बाद उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वैरिफिकेशन टिक हटाने का मामला आया.. कुछ दिनों पहले आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का भी ट्विटर एकाउंट करीब एक घंटे तक ब्लॉक रहा.. इस दौरान भारत सरकार और ट्विटर लगातार आमने सामने रहे. दोनों पक्षों के बीच चल रही तानातनी अब और गहरा गई है. इस बार भारत का गलत नख्शा दिखाने के कारण ट्विटर बुरी तरह फंस गया है. इस बार पूरा देश गुस्से में है और ट्विटर को बैन किए जाने की मांग हो रही है. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version