हेमंत सरकार के दो साल : मुख्यमंत्री ने बताया क्यों बंद की 1 रुपये में महिलाओं के नाम से होने वाली रजिस्ट्री ?
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के दो साल पूरे हो गये. इस दौरान मंच से सीएम हेमंत सोरेन ने विरोधियों की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, विरोधी मुझे महिला विरोधी बुलाते हैं. मैंने उन योजनाओं को खत्म किया जो गरीबों के लिए नहीं था.
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के दो साल पूरे हो गये. इस दौरान मंच से सीएम हेमंत सोरेन ने विरोधियों की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, विरोधी मुझे महिला विरोधी बुलाते हैं. मैंने उन योजनाओं को खत्म किया जो गरीबों के लिए नहीं था.
महिलाओं को एक रुपये में जमीन की रिजस्ट्री के लिए छूट थी. कौन सी गरीब महिला पचास लाख के फ्लैट खरीद सकती है. मैंने गरीबों के लिए काम किया है.