Agra News: लावारिस नवजात को मिलेगी पारिवारिक प्रतिष्ठा, एसएन मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा आश्रय पालना स्थल का शुभारंभ किया गया. मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर द्वारा इस आश्रय पालना स्थल की शुरुआत की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 6:01 PM
an image

Agra News: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा आश्रय पालना स्थल का शुभारंभ किया गया. मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर द्वारा इस आश्रय पालना स्थल की शुरुआत की गई है. अब किसी को भी अनचाहे नवजात को कूड़े व झाड़ियों में नहीं फेंकना पड़ेगा. संस्था द्वारा लगाए गए इस पालने में नवजात को बिना किसी पहचान व पूछताछ के कोई भी व्यक्ति छोड़कर जा सकता है. और जैसे ही नवजात को इस पालने में रखा जाएगा पालने में लगे हुए ऑटोमेटिक सेंसर प्रतिक्रिया को भापकर 2 मिनट बाद रिसेप्शन पर लगी हुई बैल को बजा देंगे. जिससे रिसेप्शन को यह जानकारी मिल जाएगी कोई बच्चा पालने में आ गया है. इसके बाद अंदर से चिकित्सकों की टीम नवजात को अपने साथ ले जाएगी और उसे प्राथमिक उपचार दिलाया जाएगा.

Exit mobile version