रामगढ़ में अनियंत्रित हुई ट्रेलर, भीषण सड़क हादसे में चार की मौत

रामगढ़ के पटेल चौक पर साढ़े ग्यारह बजे भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेक को दूर से अनियंत्रित और तेज रफ्तार में आते हुए देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 7:32 PM

रामगढ़ में अनियंत्रित हुई ट्रेलर, भीषण सड़क हादसे में चार की मौत I Road Accident Ramgarh Jharkhand

पेट्रोल पंप पर लगा सीसीटीवी कैमरा आज एक भीषण हादसे का गवाह बना. राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 33 पर एक माल लदे ट्रेलर की चपेट में एक या दो गाड़ी नहीं बल्कि दो मोटरसाइकिल के अलावा तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.

रामगढ़ के पटेल चौक पर साढ़े ग्यारह बजे भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेक को दूर से अनियंत्रित और तेज रफ्तार में आते हुए देखा जा सकता है. रास्ते में आने वाली दूसरी गाड़ियो को टक्कर मारते हुए ट्रक पेट्रोल पंप के नजदीक आकर पलट गयी.

साढ़े ग्यारह बजे भीषण सड़क दुर्घटना

पटेल चौक पर मंगलवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. रांची की ओर आ रहे एक अनियंत्रित 74 चक्के वाली ट्रेलर ने पटेल चौक पर शक्ति फ्यूल्स के समक्ष दो मोटर साइकिल व तीन छोटे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.

हींद्रा एक्सयूवी पर पलटी ट्रेलर 

तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर रांची की ओर जा रही महींद्रा एक्सयूवी पर पलट गया. इससे एसयूबी के परखच्चे उड़ गये. एक्सयूवी में केवल चालक था. जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पलटने से पूर्व इंजन व केबिन ने एक स्वीफ्ट कार , एक बोलेनो , एक अवेंजर मोटर साइकिल तथा एक्स्प्लेंडर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई.

दुर्घटना की चपेट में आये लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

तुरंत पुलिस व दमकल को खबर की गई. पुलिस आने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटना की चपेट में आये लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में विनोद करमाली पिता रामलखन करमाली उम्र 32 वर्ष ग्राम टुंडा हुली ओरमांझी, एसयूवी चालक विजय करमालीपिता हेमलाल करमाली उम्र 37 वर्ष ग्राम दुर्गी बरकाकाना, मिंटू कुमार पिता ब्रजकिशोर शर्मा उम्र 32 वर्ष जोड़ तालाब रोड इंद्रप्रस्थ रोड बरियातु रांची तथा एक अज्ञात शामिल हैं.

जिसे रिम्स रांची रेफर किया गया है उसका नाम भी मालूम नहीं चल पाया है. इंजन केबिन में बैलेंस बनाने के लिए होदा बना हुआ था. जिसमें लगभग छह-सात टन बालू भरा था. बालू के अंदर से एक मृतक की लाश निकली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खालाशी था. इस घटना के बाद लगभग तीन घंटा रांची हजारीबगा मार्ग जाम रहा. पांच क्रेन एक पोकलेन की सहायता से लगभग तीन घंटे बाद एक ओर से आवगम प्रारंभ किया गया. मौके पर एसडीओ मो जावेद हुसैन समेत पुलिस अधिकारी व पुलिस बल पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version