झारखंड: कोरोना से 9वीं मौत, आंकड़ों में समझिये सूबे में कोरोना की स्थिति

झारखंड में कोरोना संकट के 77 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1806 हो गया है. अब तक एक हजार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9 संक्रमितों की मौत हो गई है.

By SurajKumar Thakur | June 16, 2020 6:52 PM

झारखंड: कोरोना से 9वीं मौत, आंकड़ों में समझिये सूबे में कोरोना की स्थिति II CoronaVirus II Jharkhand

झारखंड में कोरोना संकट के 77 दिन बीत चुके हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1806 हो गया है. अब तक एक हजार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9 संक्रमितों की मौत हो गई है. इस बीच प्रवासी श्रमिकों का वापस आना भी जारी है. आंकड़ों के मुताबिक करीब पौने सात लाख प्रवासी झारखंड लौट चुके हैं. इनमें 1477 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version