बेरोजगारों को मिलेगा 5000 भत्ता, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण भी, झारखंड सरकार की बड़ी सौगात
झारखंड सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है.. अब मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता दिया जायेगा. इसके साथ ही झारखंड के निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय लोगों की नियुक्ति अनिवार्य होगी.
झारखंड सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है.. अब मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता दिया जायेगा. इसके साथ ही झारखंड के निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय लोगों की नियुक्ति अनिवार्य होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की बात कही थी. वहीं, इसकी विधिवत घोषणा मुख्यमंत्री खुद विधानसभा में करेंगे.