देश के बजट में तकनीकी पक्ष को जोड़ देते तो हम जैसे साधारण लोग यह समझना चाहते हैं कि इस बजट के बाद क्या महंगा होगा और क्या सस्ता. आम लोगों की जेब पर कितना असर पड़ेगा. हमारे लिए बजट में क्या है.
बजट से सबसे बड़ी उम्मीद होती है कि टैक्स स्लैब में राहत मिलेगी. मध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं होगी तो इस बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका सीधा अर्थ है कि आपके घर के बजट में कोई बड़ी राहत नहीं मिल रही है.
वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया है जिससे विदेशी सामानों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. ऊंची कीमतों के कारण कुछ इस्पात उत्पादों पर कुछ डंपिंग रोधी शुल्क और सीवीडी खत्म किए जा रहे हैं. अब समझ लीजिए कि इसका असर क्या पड़ेगा
किसानों को बड़ी राहत मिलेगी
किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. खेती से जुड़े सामना सस्ते होंगे. इसके अलावा चमड़ा, मोबाइल फोन चार्जर, कपड़ा, पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते होंगे. इसके अलावा पालिश्ड डायमंड, जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे. सरकार ने तराशे और पॉलिश किये गये हीरों, रत्न पर सीमा शुल्क घटाकर 5 प्रतिशत किया. ट्रांसफॉर्मर और मोबाइल फोन चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी पर छूट दी है. विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी.
वित्त मंत्री ने जो अपने बजट भाषण में बताया उसके अनुसार कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है. इमिटेशन ज्वैलरी के आयात को कम करने के लिए कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, विदेशी छाता महंगा होगा. बिना मिश्रण वाले ईंधन पर एक अक्टूबर से दो रुपये लीटर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा, इसका मकसद पेट्रोल और डीजल में जैव ईंधन के मिश्रण को बढ़ावा देना है.