Loading election data...

देश में अनलॉक 1 का दूसरा चरण शुरू, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल्स खुले

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों से हर दिन औसतन 10 हजार से ज्यादा मामलों के सामने की पुष्टि हो रही है. दूसरी तरफ सोमवार से देशभर के कई धार्मिक स्थानों, शॉपिंग मॉल्स को खोल दिया गया. 1 जून को केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 का ऐलान किया था. इसके दूसरे फेज की शुरूआत आठ जून से हो गयी. धार्मिक स्थल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स खोल दिए गये. लेकिन, पाबंदियां भी लगायी गयी हैं ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

By Abhishek Kumar | June 8, 2020 4:39 PM

Unlock 1 का दूसरा चरण शुरू, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल्स खुले | Prabhat Khabar
भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों से हर दिन औसतन 10 हजार से ज्यादा मामलों के सामने की पुष्टि हो रही है. दूसरी तरफ सोमवार से देशभर के कई धार्मिक स्थानों, शॉपिंग मॉल्स को खोल दिया गया. 1 जून को केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 का ऐलान किया था. इसके दूसरे फेज की शुरूआत 8 जून से हो गयी. धार्मिक स्थल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स खोल दिए गये. लेकिन, पाबंदियां भी लगायी गयी हैं ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

Next Article

Exit mobile version