बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, किशनगंज में 72 घंटे का लॉकडाउन
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,000 से ज्यादा हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में ही चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 249 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की पुष्टि हुई है. इसी बीच किशनगंज शहरी क्षेत्र में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को देखते हुए 72 घंटे के लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. मंगलवार की सुबह सात बजे से 72 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,000 से ज्यादा हो चुकी है. पिछले तीन दिनों में ही चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 249 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की पुष्टि हुई है. इसी बीच किशनगंज शहरी क्षेत्र में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को देखते हुए 72 घंटे के लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. मंगलवार की सुबह सात बजे से 72 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है.