अनलॉक-4 में आम जनता पर पड़ी दोहरी मार, कोरोना संकट के बीच बढ़े फल-सब्जियों के दाम
भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अनलॉक-4 जारी है. कोरोना संक्रमण ने अर्थव्यवस्था पर असर डाला और इसका असर दूसरे सेक्टर्स पर देखने को मिल रहा है. हालात यह हैं कि खाने-पीने के सामानों के दामों में इजाफा हुआ है. फल-सब्जियों के दाम बढ़े हैं. बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. अगस्त में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अगस्त में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.16% पर पहुंच गई. जबकि, जुलाई में यह -0.58% पर थी. इसका सीधा असर दामों पर पड़ा है. इस हालात में आम जनता परेशान है. एक तरफ कोरोना का संकट है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई की.
भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अनलॉक-4 जारी है. कोरोना संक्रमण ने अर्थव्यवस्था पर असर डाला और इसका असर दूसरे सेक्टर्स पर देखने को मिल रहा है. हालात यह हैं कि खाने-पीने के सामानों के दामों में इजाफा हुआ है. फल-सब्जियों के दाम बढ़े हैं. बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. अगस्त में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अगस्त में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.16% पर पहुंच गई. जबकि, जुलाई में यह -0.58% पर थी. इसका सीधा असर दामों पर पड़ा है. इस हालात में आम जनता परेशान है. एक तरफ कोरोना का संकट है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई की.