UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, मकर संक्रांति पर तारीखों का ऐलान संभव
इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. चुनाव को देखते हुए पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने बताया सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बात की गई है. सभी दलों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है. खास बात यह है कि इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. चुनाव को देखते हुए पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके पहले कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव टालने की बात कही जा रही थी.