UP Election 2022: सातवें और अंतिम चरण पर यूपी चुनाव, सीएम योगी की लोगों से खास अपील
गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का हृदय से अभिनंदन किया और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की. बता दें कि सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज जारी है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो चुका है अंतिम बचे 51 सीटों पर आज शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान, 9 जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में डाले जा रहे हैं वोट, पूर्वांचल के 9 जिले जिन में आज मतदान हो रहा है उसमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर ,चंदौली ,आजमगढ़, मिर्जापुर, मऊ ,सोनभद्र और भदोही शामिल है, गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है सातवें चरण का चुनाव तिथि 7 मार्च और प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ है, मतदाताओं में भारी उत्साह है. सातवें चरण के मतदान के लिए सभी मतदाताओं को मुख्यमंत्री ने हृदय से अभिनंदन किया और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की. वीडियो देखें..