Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: 600 ड्रोन ने आसमान में दिखाया भगवान राम का दृश्य; Video

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट आयोजन स्थल में सांस्कृतिक संध्या के बाद आसमान में ड्रोन शो के जरिए राम,राम मंदिर और उभरते यूपी को दिखाया गया. इस दौरान हर कोई इस ड्रोन शो कैमरे में कैद करने को बेताब था. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 8:04 PM

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट आयोजन स्थल में सांस्कृतिक संध्या के बाद आसमान में ड्रोन शो के जरिए राम , राम मंदिर और उभरते यूपी को दिखाया गया. इस दौरान हर कोई इस ड्रोन शो कैमरे में कैद करने को बेताब था. ड्रोन शो के जरिए आसमान में अध्यात्म से लेकर तकनीक , उभरते यूपी और विश्व बंधुत्व की छटा बिखेरी गई. करीब 600 ड्रोन से सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आकृति आसमान में उभरी. इसके बाद राम मंदिर का दृश्य दिखाया गया. राम मंदिर के थ्री डी दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश का मानचित्र और उसके विकास की तस्वीर पेश की गई. इसके बाद ड्रोन शो में टेक्नॉलजी , आजादी का अमृत महोत्सव और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देते हुए ग्लोब आसमान नजर आया. इस ड्रोन शो में देश की राजनीति की धूरी को दिखाया गया है. ड्रोन के जरीये भगवान राम और अयोध्या में बन रही उनकी मंदिर की झलक को दिखाया गया. धनुष के साथ भगवान राम का झलक अलग-अलग रंगों में बहुत मनमोहक दिखाई दे रहे हैं. अयोध्या में बन रही राम मंदिर की पूरी झलक को जिस तरह से दिखाया गया है उसे देखकर बार-बार उसे देखना चाहेंगे. Video

Next Article

Exit mobile version